Online-Fraud | पावर ग्रिड कारपोरेशन में इंजीनियर बताकर फाइनेंस कंपनी ने लिया 12 लाख का लोन, लखनऊ से गिरफ्तार हुआ शातिर ठग

रायपुर: शातिर ठग ने फर्जी पे स्लिप, आधार कार्ड और फर्जी डाॅक्यूमेंट लगाकर बजाज फाइनेंस कंपनी ने 12 लाख रूपये का लोन ले लिया। जब कंपनी ने डाॅक्यूमें की तकसीद की तो उनके होश उड़ गए। मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा और आरोपी लखनऊ से पकड़ा गया।

मिली जानकारी के अनुसार दीपक तिवारी उर्फ सिद्धार्थ तिवारी ने खुद को पावर ग्रिड काॅरपोरेशन में इंजीनियर बताकर 12. 35 लाख का लोन अप्लाई किया। उसने अपनी सैलरी 89909 रुपए होने की जानकारी दी। डॉक्यूमेंट में पे-स्लिप और आधार कार्ड भी लगाया। फाइनेंस कंपनी ने प्रोसेसिंग फीस काटकर 11.75 लाख रुपए से ज्यादा आरोपी के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए।

आरोपी ने लोन की पहली किश्त 23407 रुपए जमा किए। उसके बाद आरोपी ने 6 माह तक कोई किश्त नहीं दी जब कंपनी ने आरोपी के दस्तावेजों की जांच की तो वह नकली पाए गए। बजाज फाइनेंस कंपनी ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को लखनउ से पकड़ा।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023