त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय-नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान, वोटों की गिनती 2 मार्च को, आचार संहिता लागू

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है.

नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की अकेले सरकार है. वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है.

नामांकन और नाम वापसी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है. 2 फरवरी तक नाम वापस लिया जा सकेगा.

मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है. मेघालय और नागालैंड में नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है.

62 लाख कुल  वोटर, 31 लाख महिला
तीनों राज्य नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में कुल 62.8 लाख मतदाता हैं. इसमें ने 31.47 लाख महिला वोटर हैं. 80 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या की बात करें तो इनकी संख्या 97,000 है. 31,700 दिव्यांग वोटर हैं.

तीनों राज्यों में 1.76 लाख वोटर मतदान में पहली बार हिस्सा लेंगे.

2 मार्च को मतगणना
चुनाव आयोग ने तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. तीनों राज्यों में 2 मार्च को वोटों की गिनती होगी.

इस बार भी 18 जनवरी को घोषणा
इस बार की तरह ही पिछली बार भी चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को ही विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. 2018 में तीन राज्यों में दो चरणों में चुनाव कराए गए थे. त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोट डाले गए थे जबकि मेघालय और नागालैंड में दूसरे चरण में 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

2018 के नतीजे
त्रिपुरा में बीजेपी के माणिक साहा मुख्यमंत्री हैं. वहीं, मेघालय में कोनराड संगमा के पास राज्य की बागडोर है, जबकि नागालैंड में एनडीपीपी के नेफ्यू रियो सीएम की कुर्सी पर हैं.

त्रिपुरा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 36 सीटें मिली थीं. सीपीएम को 16 और आईपीएफटी को 8 सीटें मिली थीं. मेघालय में बीजेपी को 2 सीट, एनपीपी को 19, कांग्रेस को 21 और अन्य को 18 सीटें मिली थीं.

नागालैंड में कुल 60 सीटें हैं. इसमें एनपीएफ को सबसे ज्यादा 26 सीट मिली थी. एनडीपीपी को 18 सीट जबकि बीजेपी को 12 सीट मिली. अन्य को 4 सीटें मिली थीं.

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023