जिस क्वारंटाइन सेंटर से मिले 10 कोरोना पाॅजीटिव, वहीं से फरार हुए 14 मजदूर, भगौड़े मजदूरों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

बलरामपुर: प्रदेश में दिनोंदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में क्वारंटाइन सेंटरों से भागने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर बलरामपुर क्वारंटाइन सेंटर से 14 मजदूरों के भागने की खबर मिल रही है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का मौहाल बना हुआ है।

खास बन गया है ये क्वारंटाइन सेंटर

आपको बता दें कि सरगुजा संभाग के बलरामपुर में स्थित डिंडो क्वारंटाइन सेंटर में पहले से 10 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिल चुके हैं। मजदूरों के भागने के बाद प्रशासन की नींद उड़ गयी है। उन्होंने सभी भागे हुए मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू करने का निर्देश दे दिया है। क्वारंटाइन सेंटर से मजदूरों के भागने की खबर सुनने के बाद ग्रामीण बेहद दहशत में आ गए हैं। प्रशासन ने जिले में सभी को सावधानी बरतने और दिशा-निर्देश का पालन करने की अपील की है। बताते चलें कि प्रवासी मजदूरों के छत्तीसगढ़ लौटने पर सरकार ने विभिन्न जिलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए थे, जहां सभी मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराया था। कई मजदूर विभिन्न जिलों से क्वारंटाइन सेंटरों से फरार हो चुके हैं।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023