RAIPUR | पेट्रोल के नाम पर बेच रहे पानी, शिकायत करने पर पेट्रोल पंप पहुंची पुलिस

रायपुर : राजधानी में एक पेट्रोल पंप से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल रायपुर के सुंदर नगर स्थित एक पेट्रोल पंप से मंगलवार को पेट्रोल की जगह पानी निकलने लगा. इसके बाद लोगों ने पेट्रोल पंप पहुंचकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के सुंदर नगर स्थित भारत पेट्रोल पंप का है, जहां ग्राहकों ने आरोप लगाया कि पेट्रोल डलवाने के बाद जब उनकी गाड़ी आगे जाकर बंद होने लगी तो मैकेनिक के पास ले गए. वहां चेक करने पर पता चला कि टंकी में पानी है और इंजन तक पहुंच गया है.

इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बुलाना पड़ा. पेट्रोल पंप प्रबंधन की ओर से लोगों के पैसे लौटाए गए हैं.

इस मामले में मैनेजर अनिल अग्रवाल ने बताया कि- ‘पेट्रोल टंकी चेक करने पर उसमें ज्यादा मात्रा में पानी निकला. उन्होंने कहा कि टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से टंकी में पानी गया है. ग्राहकों के पैसे लौटाए गए हैं.’

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023