Raipur news | लॉक डाउन में ज्वेलर्स ने खोली दुकान, 10 हजार जुर्माना

रायपुर: भनपुरी में लाकडाउन नियम विरूद्ध दुकान खोलने पर श्री श्याम ज्वेलर्स के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन नियम के तहत कोरोना वायरस संक्रमण से जन स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विभिन्न व्यवसायों के लिए सप्ताह में विभिन्न दिन एवं समय बाजार में दुकान खोलने हेतु निर्धारित कर सशर्त अनुमति दी है। किन्तु श्री श्याम ज्वेलर्स भनपुरी बाजार के संचालक द्वारा आज ज्वेलरी दुकान बिना अनुमति नियम विपरीत तरीके से खोलकर संचालित की जा रही थी।

जानकारी पर निगम जोन कमिश्नर ने तत्काल स्थल पर संबंधित दुकान संचालक पर बिना अनुमति दुकान संचालन करने के कारण 10 हजार का जुर्माना किया। नगर निगम रायपुर के जोन 1 नगर निवेश विभाग द्वारा आज जोन के तहत आने वाले यतियतन लाल वार्ड के भनपुरी बाजार में श्री श्याम ज्वेलर्स नामक दुकान के संचालक पर बिना अनुमति नियम विपरीत तरीके से दुकान खोलने पर जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व एवं नगर निवेेश उपअभियंता सुश्री रेणुका खुंटे की उपस्थिति में स्थल पर 10 हजार रुपए का जुर्माना करने की कार्यवाई की गई।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023