DHAMTARI | सीएम रिलीफ फंड में एक दिन का वेतन देने से किया इंकार, एसपी ने आरक्षक का नक्सल क्षेत्र में किया ट्रांसफर, तत्काल रवानगी का आदेश

धमतरी: आरक्षक ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने से मना किया तो एसपी ने उसका ट्रांसफर नक्सल इलाके में करते हुए तत्काल रवानगी का आदेश थमा दिया। यह आरोप आरक्षक ने खुद लगाए हैं। आरक्षक ने बताया कि महज घंटेभर के भीतर यह एक्शन ले लिया गया।

आरक्षक का नाम उज्ज्वल दीवान है। उसने बताया कि इस बात से व्यथित होकर अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उसका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। आरक्षक ने कहा कि मामला केवल एक दिन की तनख्वाह का नही है।

मेरी परेशानी उच्च अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। यदि कहता भी हूं तो गाली-गलौच करते हैं। जब इस मामले में धमतरी के एसपी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023