SPORTS | टी-20 सीरिज जीतने वाली टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सभी खिलाड़ियों पर हुआ जुर्माना, ये थी वजह

नई दिल्ली: इंग्लैड के खिलाफ पांच मैच खेलने वाली टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया पर मैच जीतने के बाद उन्हें बड़ा झटका मिला। दरअसल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा दिया गया है। स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस में से 40 फीसदी की कटौती कर दी गयी है। आपको बता दें की टीम इंडिया ने सीरीज के निर्णायक मैच में तय समय में दो ओवर कम डाले थे।

बताते चलें कि यह दूसरी बार है जब कोहली के कप्तान रहते हुए टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले भी टी-20 में टीम इंडिया ने तय समय से एक ओवर कम गेंद डाली थी। यह जुर्माना टीम इंडिया के पूर्व कोच और गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने लगाया है।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत टीम इंडिया को इसका दोषी पाया गया है। जिसके तरह एक ओवर कम फेंकने के लिए 20 प्रतिशत जुर्माने का प्रावधान है, चूंकि टीम इंडिया ने दो ओवर कम फेंके हैं इसलिए उन पर मैच में 40 फीसदी की कटौती का जुर्माना लगाया गया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यह जुर्माना स्वीकार कर लिया है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023