निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगेगी लगाम ! रायपुर के 60 निजी अस्पतालों में मानिटरिंग के लिए कलेक्टर ने नियुक्त किये नोडल अधिकारी – देखिये पूरी सूचि यहाँ

रायपुर: कलेक्टर एस भारती दासन ने रायपुर के 60 निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज की अनुमति दे दी है. इन सभी अस्पतालों में निगरानी के लिए बकायदा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने आदेश जारी किया है. जिसमें राजधानी के 60 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना से इलाज की अनुमति दी गई है. कलेक्टर ने सभी 60 निजी अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है.

मरीजों की शिकायत का निराकरण और निगरानी करेंगे नोडल अधिकारी

ये अधिकारी मरीजों की शिकायत का निराकरण और निगरानी करेंगे. इसके अलावा मरीजों के रेफर, बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, निजी अस्पतालों में शासन की तरफ निर्धारित की गई दर से लेने और किसी भी तरह की शिकायत का निराकरण करेंगे. इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है की निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगेगी.

देखिये पूरी सूचि

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023