बैंक ने गलती से शख्स के खाते में डाले 5.5 लाख रूपये, पूछने पर कहा- पीएम मोदी ने पहली किस्त डाली है, वापस नहीं दूंगा

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में एक अनोखा का मामला सामने आ रहा है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल मामला 15 लाख रुपये देने वाले वादे से जुड़ा हुआ है। बिहार में ग्रामीण बैंक की गलती के कारण खगड़िया जिले के एक व्यक्ति के खाते में 5.5 लाख रुपये आ गए हैं। जिस व्यक्ति के खाते में यह पैसा आया है उसका दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 लाख के वादे की पहली किस्त के तौर पर उसे भेजा गया है। इसके बाद जो हुआ उसको सुनने के बाद बैंक वाले हैरान हो गए।

बैंक ने की गलती
सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वायरल हो रहा। हर कोई इस खबर को सुनने के बाद हैरान नजर आ रहा है। आपको बता दे कि बिहार के खगड़िया में ग्रामीण बैंक ने गलती से जिले के मानसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर गांव के रहने वाले रंजीत दास के खाते में गलती से 5.5 लाख रुपये चले गए थे। बैंक को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने जांच की आखिर यह पैसे कहां गया। जांच के बाद ये बात सामने आई कि कि बख्तियारपुर गांव के किसी रंजीत दास के बैंक खाते में पैसे चले गए हैं। इसके बाद बैंक ने पैसे लौटाने के लिए रंजीत को कई नोटिस भेजा, लेकिन उसने यह कहते हुए रुपये वापस करने से मना कर दिया कि सारे पैसे इस्तेमाल कर लिए हैं।

रंजीत दास ने क्या कहा?
जब ये खबर वायरल हुई तो, रंजीत दास ने बोला कि, ‘जिस समय मुझे ये पैसे मिले तो मैं बहुत खुश था। मुझे लगा कि PM नरेंद्र मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था, जिसकी ये पहली किस्त हो सकती है। मैंने सारा पैसा खर्च कर दिया। अब मेरे बैंक खाते में पैसे नहीं हैं।’

अब क्या हो रहा है?
अब मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस को बीच में आना पड़ा है। इस घटना के संबंध में मानसी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बोला कि बैंक के मैनेजर की शिकायत पर रंजीत दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के जरूर बताएं…

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023