BHILAI | मसीही समाज ने हिंदू संगठन की पदाधिकारी पर दर्ज कराई FIR, घर में घुसकर मारपीट करने व धर्म का अपमान करने का लगाया आरोप, आरोपी ने दिया ये जवाब

भिलाई: धर्मांतरण के विवाद में एक और नया केस दर्ज हो गया है। जी. केबिन के बीएमवाई चरोदा में मसीही समाज के लोगों ने हिंदू संगठन की पदाधिकारी ज्योति शर्मा पर एफआईआर दर्ज कराई है। समाज ने आरोप लगाया है कि ज्योति शर्मा ने 20-25 लोगों के साथ मिलकर घर मंे तोड़फोड़ की और धर्म का आपमान किया है।

मिली जानकारी के अनुसार रुक्मिणी सोनवानी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर पर 15 साल से ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा चलती है। रविवार को जब उनके घर पर प्रार्थना हो रही थी तब ज्योति शर्मा और उनके साथी अचानक घर मंे घुस आए और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। उन्हांेने चर्च के सामान को भी क्षति पहुंचाई। यही नहीं वे दानपेटी को भी अपने साथ ले जाने लगे। रूकमणी ने बताया कि इस मारपीट मंे अनीता नाग, योगेश सोनानी, किशोर सोलंकी और लता नाग को चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023