JAGDALPUR | सांसद ने कहा- बस्तर में सड़कों का विरोध RSS और भाजपा करा रही है, नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक संगठन RSS

  • सांसद दीपक बैज ने झीरम हमले को बताया सुपारी कीलिंग, कहा सड़कों का विरोध करने भाजपा और आरएसएस बरगला रही आदिवासियों को।
    जगदलपुर: बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरएसएस और बीजेपी को नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक संगठन बताया हैं। उन्होंने यह बयान एक दिन पहले अपने बीजापुर प्रवास के दौरान नैमेड़ में दिया है। सांसद यहां एक क्रिक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद ने कहा कि इलाके में सड़क निर्माण के जो विरोध हो रहे हैं वह आरएसएस और भाजपा के लोग करवा रहे हैं सांसद यहीं नहीं रूके और बोल पड़े कि नक्सलवाद से ज्यादा खतरनाक तो ये संगठन है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि झीरम में नक्सली हमले के नाम पर तत्कालीन सरकार ने सुपारी कीलिंग करवाई है और इससे कांग्रेस का खासा नुकसान हुआ है। जब सांसद से पूछा गया कि यदि झीरम हमला सुपारी कीलिंग था तो दो साल से प्रदेश में उनकी सरकार है मामले में जांच पूरी क्यों नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जायेगा। गौरतलब है कि झीरम हमले को लेकर कांग्रेस की ओर से अक्सर ऐसी बयानबाजी होती रही है और प्रदेश में सत्ता मे आने के बाद कांग्रेस ने झीरम हमले की जांच के लिए दोबारा से एसआईटी का गठन किया है और एसआईटी मामले में जांच भी कर रही है। अब तक एसआईटी ने झीरम मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के बयान भी दर्ज किये हैं और इस मामले में दोबारा से एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है लेकिन पूरा मामला जांच में ही उलझा हुआ है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023