CRICKET | इस क्रिकेटर बीसीसीआई से किया आग्रह, धोनी की जर्सी-7 को रिटायर करें, उनकी जर्सी में किसी और को सोच भी नहीं सकते

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल यानी 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धोनी ने जर्सी नंबर-7 पहनकर टीम को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनाया था। यही नहीं वनडे और टी-20 का वर्ल्ड कप भी जिताया। इस कारण दिनेश कार्तिक और मोहम्मद कैफ समेत क्रिकेट के अन्य दिग्गजों और फैंस ने धोनी की नंबर-7 जर्सी को भी रिटायर करने की मांग बीसीसीआई से की है। आपको बता दें कि इससे पहले सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर-10 को भी रिटायर किया जा चुका है।

दरअसल दिनेश कार्तिक ने आज सुबह धोनी के साथ वाली फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘‘उम्मीद है बीसीसीआई व्हाइट बॉल क्रिकेट (वनडे और टी-20) में जर्सी नंबर-7 को रिटायर करेगी।’’

वहीं, कैफ ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘टीम इंडिया की जर्सी नंबर-7 में धोनी के बाद किसी और को देखने की सोच भी नहीं सकते हैं। यादगार पलों को देने के लिए धोनी का धन्यवाद। यूएई में मिलते हैं।’’

अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत में धोनी ने टॉप ऑर्डर में बेटिंग की थी, लेकिन कैप्टन बनने के बाद वे निचले क्रम में खेलने लगे थे। उन्होंने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि उनकी गाड़ी के नंबर में भी 7 है, उनका जन्मदिन भी 7वें महीने की 7 तारीख को आता है और धोनी ने शादी भी 7वें महीने में ही की थी।

आपको याद दिला दें कि धोनी ने अपनी कप्तानी में 2011 में वर्ल्ड कप जिताया था। इसमें भी धोनी की कप्तानी में इंडिया ने 7 मैच जीतकर यह खिताब जीता था। धोनी ने भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया, तब वे 27वें साल में प्रवेश कर चुके थे, मजे की बात यह कि इसमें भी 7 नंबर आ रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लिया था। जिसके बाद उनकी जर्सी नंबर-10 को 2017 में शार्दुल ठाकुर ने इस्तेमाल किया था। इसके बाद फैन्स ने जर्सी नंबर-10 को रिटायर करने की मांग की थी। तब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन को ट्रिब्यूट के तौर पर उनकी जर्सी नंबर-10 को रिटायर किया था।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023