BHANUPRATAPUR | आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आदिवासियों ने प्रचार से रोका, ये है मामला

भानुप्रतापपुर: आदिवासी आरक्षण के मामले को लेकर कांग्रेस घिरते नजर आ रही है, एक बार फिर सर्व आदिवासी समाज का विरोध सामने आया है, आदिवासी आरक्षण के मामले को लेकर हंगामा किया गया है, और छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा को प्रचार करने से रोका गया है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के प्रचार में मंत्री लखमा पहुंचे थे। जहां आदिवासी आरक्षण के मामले को लेकर विरोध किया गया है, यह घटना भानुप्रतापपुर ब्लॉक के बोगार गांव की बताई जा रही है।

वहीं इस मामले में BJP प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि आरक्षण मामले में कांग्रेस ने आदिवासियों को छला, ठगा है। जिसकी वहज से भानूप्रतापपुर उपचुनाव में नाराजगी सामने आ रही है, कांग्रेस ने आरक्षण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया, यही वजह है कि HC में इसके खिलाफ फैसला आया। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की जनता को सरकार की इस लापरवाही से अवगत कराएंगे।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023