RAIPUR | दो स्कूली छात्र कोरोना संक्रमित, स्कूल को बंद कराया गया, सरकार ने दिए मॉनटरिंग के निर्देश

रायपुर:  देश में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्यों में विशेष सावधानियां बरती जा रही है। खासकर स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बीच छत्तीसगढ़ से दो स्कूली छात्रों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद तुरंत स्कूल को बंद कराया गया है। बलरामपुर जिले के कुसमी एकलव्य आवासीय विद्यालय में दो छात्र के संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों छात्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट

प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट के मद्देनजर स्कूलों में सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल आने वाले बच्चों की विशेष मॉनिटरिंग करानी होगी। सभी बच्चों को मास्क, सेनेटाइज अनिवार्य किया गया है। वहीं सभी बच्चों की थर्मलस्क्रीनिंग करनी होगी। इसके साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण पर स्कूल आने की इजाजत नहीं है।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023