गाड़ी रोकी तो महिला विधायक ने कांस्टेबल को जड़ा तमाचा, कहा- दो कौड़ी के पुलिसवालों, तुम्हें किसने…

जयपुर: उस कांस्टेबल का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने महिला विधायक के भतीजे की गाड़ी को रोक लिया। इस बात से तमतमाई महिला विधायक ने कांस्टेबल को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं पुलिस पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ का है। नाकेबंदी के दौरान हेड कांस्टेबल ने एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ले ली। पहले तो गाड़ी चालक पुलिसवालों से भिड गया और विवाद करने लगा। उसने पुलिसवालों का काॅलर भी पकड़ लिया। गाड़ी चालक ने अपनी चाची महिला विधायक रमिला खड़ियाको फोन किया। कुछ देर बाद वह वहां आई और कांस्टेबल को जोरदार तमाचा जड़ दिया।

रमिला खड़िया ने पुलिसवाले को धमकाते हुए कहा- दो कौड़ी के पुलिसवालों तुम्हे किसने कहा यहां खड़ा रहने के लिए। हिम्मत कैसे हुई हमारे आदमी को रोकने की। इस वाक्ये के बाद हेड कांस्टेबल महेंद्र ने देर रात डेढ़ बजे कुशलगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाई।

News Share
CIN News | Bharat timeline 2023