रायपुर :
छत्तीसगढ़ की रियल एस्टेट कंपनी अविनाश समूह की नई टाउनशिप “अविनाश ट्विन सिटी” आज लांच होगी. यह टाउनशिप रायपुर और भिलाई के मध्य कुम्हारी टोल प्लाजा के पास बन रही है. “अविनाश ट्विन सिटी” की लांचिंग की तिथि 17 एवं 18 अगस्त रखी गई है.
उपरोक्त जानकारी देते हुए समूह के संचालक आनंद सिंघनिया ने कहा की “अविनाश ट्विन सिटी” उनके लिए बहुत स्पेशल साबित होगी जो रायपुर की फ़ास्ट लाइफ में काम करते है और बच्चो को अच्छी एजुकेशन के लिए भिलाई में पढ़ाना चाहतें हैं. साथ ही प्रदेश शासन की प्रस्तावित खारुन रिवर फ्रंट योजना का लाभ भी यहाँ के निवासी ले सकेंगे.
नेशनल हाईवे से लगी “अविनाश ट्विन सिटी” संपूर्ण सुविधाओं के साथ तैयार होगी और एक आदर्श टाउनशिप होगी.