J W MARRIOTT के लिए महंगा सौदा साबित हुआ दो केले के 442.50 रुपए लेना; 25 हजार रुपए की पेनल्टी

चंडीगढ़:

एक्टर राहुल बोस से दो केले के 442.50 रुपए लेना सेक्टर-35 के जेडब्ल्यू मेरिअट के लिए महंगा सौदा साबित हुआ। इस बारे में अब यूटी चंडीगढ़ प्रशासन ने होटल पर जीएसटी एक्ट के तहत 25 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई है। हांलाकि होटल को शो काॅज नोटिस जारी करके उनसे जवाग मांगा गया था लेकिन होटल की तरफ से कोई जवाब इस पर नहीं दिया गया।

इसके बाद शनिवार को इस बारे में एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से निर्देश जारी किए गए। राहुल बोस चंडीगढ़ में फिल्म की शूटिंग के चलते होटल जेडब्ल्यू मैरिअट के सुइट में ठहरे हुए थे। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि होटल में दो केले मंगवाने पर उन्हें 442.50 रु. का बिल थमा दिया गया। राहुल के मुताबिक, वह होटल में जिम कर जब अपने कमरे में लौटे तो उन्होंने स्टाफ से केले लाने को कहा। स्टाफ ने प्लेट में सजाकर दो केले दिए और साथ में इस ”फूड प्लेटर” का बिल दिया जिसमें जीएसटी समेत दो केलों की कीमत 442.50 रु. बताई गई।

ये भी पढ़ें :-  Gujarat News: फर्जी कोर्ट चला रहा नकली जज पकड़ाया - विवादित मामलों में फैसले दिए, 100 एकड़ जमीन भी हड़पी
खबर को शेयर करें