अक्षय कुमार की सोशल पोस्ट , बोले – यह हरियाली आपकी थकावट दूर कर देगी

मुंबई:

शूटिंग से लौटते समय अक्षय ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक ऑटो की तस्वीर अपलोड की। इसे नेचुरल पौधों और लताओं से सजाया गया था। अक्षय की यह पोस्ट वायरल हो रही है। इसे सवा लाख लाइक्स मिल चुके हैं और तीन हजार से अधिक लोग कमेंट कर चुके हैं।

पोस्ट के साथ अक्षय ने लिखा, ‘आज शूटिंग से लौटते हुए रास्ते में पौधों वाला ऑटो-रिक्शा दिखा। इस पर मुझे गर्व है, ये अपने तरीके की छोटी-सी कोशिश है। इसकी थोड़ी-सी हरियाली आपकी रास्ते की थकावट को दूर कर देगी।’

https://www.instagram.com/p/B2i1oLFHqj5/?utm_source=ig_web_copy_link

इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय

पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश करने वाले अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में दिखेंगे। इसमें उनके अपोजिट केटरीना कैफ होंगी। इसके अलावा लक्ष्मी बॉम्ब, हाउसफुल 4 , गुड न्यूज और पृथ्वीराज चौहान भी अक्षय की आने वाली फिल्में हैं। इसके पहले अक्षय मिशन मंगल में नजर आ चुके हैं।

खबर को शेयर करें